जैव विविधता को बढ़ाने के लिए कार्य - Chandan Nayal

 पहाड़ों में लगातार जंगलों के अनियंत्रित दोहन को देखते हुए पहाड़ों में चौड़ी पत्ती के पौधों का पौधारोपण कार्य प्रारंभ किया है जिसमें जंगलों में बांज , बुरांश,रीठा आंवला, पुतली, पांगर,खरसू, उतीश, रयाज,अयार, देवदार,क्वैराल,आदि पौधों का पौधारोपण कार्य किया जाता है जो भी पौधारोपण किया जाता है वो संरक्षित स्थानों पर किया गया है और पौधों की पूर्ण देखरेख की जाती है

Related stories